हितावर में पेयजल संकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कुएं की मरम्मत व बोरवेल खुदाई के दिए निर्देश

दंतेवाड़ा । जिले के कुआकोंडा विकासखंड अंर्तगत ग्राम पंचायत हितावर के गप्पीपारा में वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या की ग्रामीणाें द्वारा दी गई सूचना का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी ने इसे गंभीरता से लेते हुए आज शनिवार काे माैके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित भदौरिया तथा ग्राम पंचायत हितावर के उप सरपंच राजीव चौहान भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का प्रमुख जलस्रोत एक प्राचीन कुआं वर्षों से उपेक्षा का शिकार है। कुएं की सफाई और मरम्मत नही होने के कारण पानी की गुणवत्ता और उपलब्धता दोनों ही प्रभावित हो रही हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी ने मौके पर ही अधिकारियों से चर्चा कर कुएं की शीघ्र मरम्मत कराने तथा बोरवेल खुदाई की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा किग्रामीणों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। युवा मोर्चा नेता सुमित भदौरिया ने भी आश्वासन दिया कि प्रशासनिक और संगठनात्मक स्तर पर हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। वहीं, उप सरपंच राजीव चौहान ने पंचायत की ओर से पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों की तत्परता और संवेदनशीलता के प्रति आभार जताया। उनका कहना है कि इस पहल से न केवल गप्पीपारा, बल्कि आस-पास के कई गांवों को भी राहत मिलेगी। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि कब तक यह प्रयास धरातल पर मूर्तरूप लेता है।
