ChhattisgarhCrime

नशे में धुत युवकों ने युवक को पीटकर उसकी स्कूटी में जमकर की तोड़फोड़

Share

कोरबा। शहर के बीचों-बीच संचालित अंग्रेजी शराब दुकान स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। शनिवार रात नशे में धुत युवकों ने एक युवक को पीटकर उसकी स्कूटी में जमकर तोड़फोड़ की। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मोती सागर पारा और सीतामणी इलाके के आसपास का क्षेत्र अब नशा और नशेड़ी तत्वों के कारण कुख्यात होता जा रहा है। बस स्टैंड से लेकर पटवारी कार्यालय के आसपास और गलियों में शराबियों का हुड़दंग आम हो गया है। मधु स्वीट्स और गौरीशंकर मंदिर की गली में तो निगम कर्मचारियों तक को शराब पीते देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब दुकान से खरीदारी के बाद यहीं पर शराब पीने का सिलसिला चलता है। इसका विरोध करने पर आम लोगों को ही अपमान का सामना करना पड़ता है। लोग हर समय इस भय में रहते हैं कि कब कोई विवाद या अशांति फैल जाए। व्यापारियों और नागरिकों ने कई बार जिला प्रशासन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, मध्य नगरी व्यापारी संघ, यहां तक कि प्रदेश के मंत्री लखन लाल देवांगन और महापौर संजू देवी राजपूत से भी शराब दुकान हटाने की मांग की है, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि इस शराब दुकान के आसपास गौरीशंकर मंदिर, पंचदेव मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर और श्रीराम-हनुमान मंदिर जैसे धार्मिक स्थल भी स्थित हैं। इससे श्रद्धालुओं और बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि शराब दुकान को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाना चाहिए। त्यौहार या ड्राई डे से पहले यहां भारी भीड़ उमड़ती है और गाड़ियों की अव्यवस्थित पार्किंग से सड़क तक जाम की स्थिति बन जाती है। यहां वार्ड 13 से भाजपा पार्षद और वार्ड 6 से सभापति नूतन सिंह ठाकुर का निर्वाचन क्षेत्र होने के साथ-साथ सांसद प्रतिनिधि सुनील जैन का भी निवास है, लेकिन इस ज्वलंत मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों की ओर से ठोस पहल अब तक सामने नहीं आई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button