शराब के नशे में धुत HM टेबल पर सोते मिले

कोरबा। सरकारी स्कूल का हेड मास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। स्कूल पहुंचने के बाद वह कार्यालय में मेज पर ही सो गए। कई बार आवाज देने पर भी वह नहीं जागे। यह मामला करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जरवे के शासकीय प्राथमिक शाला की है। इस स्कूल में 46 बच्चे अध्यनरत है। आज सुबह एक कक्षा में शिक्षक देव प्रसाद बर्मन पढ़ा रहे थे। दूसरी ओर हेड मास्टर चंद्रपाल पैकरा शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय में सोते नजर आए। जब उनकी नींद टूटी तो वे न ही कलेक्टर का नाम बता सके और न ही मुख्यमंत्री कायह मामला करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जरवे के शासकीय प्राथमिक शाला की है। इस स्कूल में 46 बच्चे अध्यनरत है। आज सुबह एक कक्षा में शिक्षक देव प्रसाद बर्मन पढ़ा रहे थे। और हेड मास्टर चंद्रपाल पैकरा शराब के नशे में धुत कार्यालय में सो रहे थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
