Chhattisgarh
नशे में ई-रिक्शा चालक की लापरवाही 5 स्कूली बच्चे घायल

धमतरी में रुद्री रोड जैन सुपर बाजार के सामने उस समय हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत ई-रिक्शा चालक ने स्कूली बच्चों से भरी रिक्शा को लापरवाही से चलाते हुए अनियंत्रित कर दिया। साइकिल से जा रहे अन्य स्कूली बच्चों को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा पलट गई। इस हादसे में रिक्शा में बैठे पाँच स्कूली बच्चे घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल और निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थान पहले से ही ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हांकित है और यहां आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। नशे में चालक द्वारा स्कूल बच्चों को ले जाना गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।







