ChhattisgarhPolitics

यहां शिक्षा नहीं नशे का कारोबार हो रहा, बीजेपी सरकार में नशे के गिरफ्त में जा रहे बच्चे : हेमंत ठाकुर

Share

*दीपक ठाकुर*

कवर्धा। युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष हेमंत ठाकुर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। युवक कांग्रेस कवर्धा शहर अध्यक्ष हेमंत ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में केवल और केवल नशे का व्यपार हो रहा है, इस नशे के गिरफ्त में सबसे अधिक स्कूली बच्चे हो रहे है। इसे रोकने में भाजपा सरकार नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश के अलग अलग जिले से सोसल मीडिया में स्कूली बच्चों के नशे करने का मामला सामने आ रहा है। कुछ दिन पहले कवर्धा जिले के कुछ स्कूल के छोटे बच्चे स्कूल ड्रेस पहनकर बीड़ी सिगरेट पीते नजर आ रहे थे। इसी प्रकार आज बिलासपुर जिले में स्कूली ड्रेस पहनकर स्कूल में ही बालिकाएं बियर का सेवन करते नजर आ रही थी यहां सोसल मीडिया में वायरल हुआ। इसी प्रकार बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के कटहा के शासकीय स्कूल के बच्चे को शिक्षक द्वारा गुटखा लेने दुकान भेजा गया। कुछ दिन पूर्व शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आने का मामला सामने आया है। यानी साफ है भाजपा सरकार सरकारी स्कूलों पर कोई कंट्रोल नहीं है। इसके कारण प्रदेश भर के स्कूलों की स्थिति खराब होते जा रही है। भाजपा सरकार का न तो शिक्षको पर कोई कंट्रोल है और न ही अधिकारियों पर इसके कारण सरकारी स्कूल के बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहा है। कबीरधाम जिले की भी शिक्षा व्यवस्था बदहाल होते जा रही है यदि शीश विभाग व्यवस्था में सुधार नहीं करती तो आने वाले दिनों में युवक कांग्रेस जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button