ChhattisgarhCrimeRegion

ड्रग डिस्पोजल समिति ने 10,283 किलो गांजा 6939 नग टेबलेट-केप्सूल का किया नष्टीकरण

Share


सुकमा। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ एवं छग.शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय नया रायपुर के आदेशानुसार जिला सुकमा में जप्त किये गये मादक पदार्थो के नष्टीकरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपूंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी, जिला आबकारी सुकमा दीपक कुमार ठाकुर के पर्यवेक्षण में जिला सुकमा क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 147 पंजीबद्ध प्रकरणों के नष्टीकरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति का गठन किया। उपरोक्त समिति द्वारा जिला सुकमा अन्तर्गत कुल 147 प्रकरणों के 10,283. 506 किलोग्राम 6939 नग टेबलेट-केप्सूल अवैध स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (गांजा/टेबलेट/केप्सूल) मादक पदार्थ (गांजा) को जिला बस्तर, जगदलपुर थाना नगरनार क्षेत्र के ग्राम नगरनार में स्थित राष्ट्रीय खनिज विकास निगम प्राईवेट लिमिटेड केे भस्मीकरण यंत्र द्वारा विधिवत नष्टीकरण की कार्यवाही सम्पन्न किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति के किरण चव्हाण , पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा ( अध्यक्ष ड्रग डिस्पोजल समिति ), अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सुकमा (सदस्य ड्रग डिस्पोजल समिति ) एवं दीपक कुमार ठाकुर, जिला आबकारी अधिकारी, जिला सुकमा (सदस्य ड्रग डिस्पोजल समिति ) उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button