Chhattisgarh

रेलवे स्टेशन की गंदगी और अव्यवस्था पर DRM का कड़ा विरोध

Share

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर मंडल के नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक (DRM) राकेश रंजन शनिवार को अचानक पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पहुंचे और बिना किसी पूर्व सूचना के हुए इस औचक निरीक्षण से रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन पर फैली अव्यवस्थाओं को देखकर DRM ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित शौचालय की गंदगी देखकर उन्होंने स्टेशन मास्टर को तत्काल तलब किया और इसकी साफ-सफाई के निर्देश दिए। स्टेशन परिसर में गंदे पानी से भरी नालियों (ड्रेनेज) पर भी उन्होंने कड़ी टिप्पणी की और जल निकासी दुरुस्त करने के आदेश दिए। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ में देरी पर DRM ने समीक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने टिकट काउंटरों के संचालन और फुट ओवर ब्रिज (FOB) निर्माण में हो रही देरी पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का निर्देश भी दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button