ChhattisgarhPoliticsRegion

ब्राम्हण पारा में पेयजल की समस्या, नगर निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Share


रायपुर। ब्राह्मण पारा वार्ड में लंबे समय से पेयजल की समस्या को लेकर कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष सुयश शर्मा के नेतृत्व में मोहल्लेवासियो ने निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। सुयश शर्मा ने बताया कि वार्ड के यादव पारा क्षेत्र , धोबीपारा, आमापारा, सतबहिनीया माता मंदिर का क्षेत्र पंचपथ पारा समेत वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की गंभीर समस्या है। निगम के इंजीनियर एवं अधिकारियो को इसकी दी जा रही थी लेकिन किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं हो पा रहा था जिसके बाद आज वार्डवासीयो के साथ नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया है।
कमीशनर की तरफ से आश्वाशन दिया गया है कि 3 से 4 दिन का भीतर समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा एव पंचपथ पारा के पास नये 300 मीटर का पाइप लाइन डाला जाएगा। सुयश शर्मा ने कहा कि अगर 5 दिनों के भीतर पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होता तो बड़े स्तर पर वार्डवासीयो के साथ निगम मुख्यालय का घेराव किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान छाया पार्षद मनोज सोनकर योगेश तिवारी, पंकज सिंह, बद्री निर्मलकार, लल्लू देवांगन, महावीर देवांगन, निहाल तिवारी, डोमेश शर्मा, शिवजी सोनी आदि नागरिक मौजूद थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button