ChhattisgarhRegion

सर्वाधिक हेल्थ रिकॉर्ड्स को डिजिटलाइज करने के लिए डॉ विकास अग्रवाल सम्मानित

Share


रायपुर। नई दिल्ली में नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटलाइज करने वाली देश की टॉप 50 हेल्थ संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से चुने गए एक मात्र चिकित्सक रायपुर से अग्रवाल क्लिनिक के डॉक्टर विकास कुमार अग्रवाल को पूरे देश में सबसे अधिक हेल्थ रिकॉर्ड्स को डिजिटलाइज करने के लिए डिजिटल हेल्थ चैंपियन तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के रूप में सम्मानित किया गया। उन्होंने अब तक 79000 से अधिक हेल्थ रिकॉर्ड्स को डिजिटलाइज करके एबीएचए आईडी से लिंक किया है ।
कार्यक्रम में नेशनल हेल्थ एजेंसी के डायरेक्टर श्री विक्रम पगारिया तथा एबीडीएम के मिशन डायरेक्टर एवं एनएचए के जॉइंट सेक्रेटरी श्री किरण गोपाल वसका उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों के साथ नेशनल हेल्थ एजेंसी के मिशन डायरेक्टर्स ने बातचीत की और डिजिटलाइजेशन के दौरान आने वाली समस्याओं को सुना और शंकाओं को दूर किया और साथ ही कुछ मुद्दों पर उनसे समाधान भी मांगे। कार्यक्रम का आयोजन 27 फरवरी गुरुवार को नई दिल्ली में सिविल सर्विसेज ऑफिसर इंस्टिट्यूट में किया गया।
डॉ विकास अग्रवाल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं तथा वर्तमान में छत्तीसगढ़ एएचपीआई की एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य तथा एएचपीआई की डिजिटल हेल्थ कमेटी में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button