ChhattisgarhRegion

डॉ. वैशाली प्रकाश गवारले को मिली पी.एच.डी. की उपाधि

Share


रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय धनेली रायपुर द्वारा डॉ. वैशाली प्रकाश गवारले को शिक्षा विषय में पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। उनका शोध का विषय रायपुर एंव दुर्ग सम्भाग के पूर्व बाल श्रमिकों की शैक्षिक, आर्थिक व पारिवारिक समस्यायों पर एक अध्ययन था। इन्होने शोधकार्य निर्देशक डॉ. ईश्वर प्रसाद यदु और सहायक निर्देश्क डॉ. उत्तम कुमार पांडा विभागाध्यक्ष विधि एंव समाजशास्त्र विभाग हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में पूर्ण किया हैं। वैशाली जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. रायपुर शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार गवारले की पत्नी हैं। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुर, सास, पति, और दोनों बच्चों को दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button