ChhattisgarhRegion
डॉ. तपेशचन्द्र गुप्ता को उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय के अपर संचालक का मिला अतिरिक्त प्रभार

रायपुर। आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय के आदेश क्रमांक 292/07/आउशि/प्रा.प्र./2025 10.03.2025 को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए राज्य शासन, एतद् द्वारा, डॉ. चम्पा लाल देवांगन, तत्कालीन प्राचार्य श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय गोबरा नवापारा, जिला रायपुर एवं तत्कालीन अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर (छ.ग.) का विभागीय आदेश 21.03.2025 द्वारा निलंबन किये जाने के कारण उनके स्थान पर डॉ. तपेशचन्द्र गुप्ता, प्राचार्य, छत्तीसगढ़ जे. योगानन्दम् महाविद्यालय रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आगामी आदेश पर्यन्त अपर संचालक, उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। आदेश उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव राकेश कुमार ध्रुव के हस्ताक्षर से जारी हुआ।
