ChhattisgarhRegion
डॉ. पुनित गुप्ता अतिरिक्त संचालक के प्रभार से मुक्त

रायपुर। विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 21.04. 2025 द्वारा डॉ. पुनित गुप्ता, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (प्राध्यापक नेफोलॉजी), पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को अपने वर्तमान दायित्यों के साथ-साथ संचालनालय, चिकित्सा शिक्षा, छ.ग. में अतिरिक्त संचालक का प्रभार सौंपा गया था। राज्य शासन एतद्वारा डॉ. पुनित गुप्ता, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (प्राध्यापक, नेफोलॉजी), पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को अतिरिक्त संचालक, संचालनालय चिकित्सा शिक्षा, छ.ग. के प्रभार से मुक्त करता है।







