ChhattisgarhRegion

डॉ. निर्मेश बने छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के डॉक्टर आयोग के संयोजक

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा गठित डॉक्टर आयोग के संयोजक पद पर डॉ. निर्मेश अग्रवाल सिंघानिया को नियुक्ति किया गया है। डॉ. निर्मेश के कोरोना कार्यकाल के विकट समय पर समर्पित सेवा भाव से दिए गए सहयोग व समर्पण को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. निर्मेश का कार्यक्षेत्र पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश रहेगा। यह नियुक्ति, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल की अनुशंसा पर 8 नवंबर 2024 से अगले आदेश तक या फरवरी मार्च 2028 में संपन्न होने वाले नए नेतृत्व के चयन तक रहेगा।
उक्तशय की जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने बताया कि डॉ. निर्मेश समाज को संगठित करते हुए पूरे छतीसगढ़ में अपनी सेवाओ के माध्यम से समस्त अग्र बन्धु तथा अग्रवाल समाज को एकजुट व संगठित करेंगे तथा समाज की हर प्रकार से मदद करेंगे। समाज के हित में नई नई योजनाओं के लिए कैम्प आयोजित करने के साथ ही योजना बनाकर कार्य समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button