ChhattisgarhRegion
डॉक्टर अपराजिता शर्मा नासिक में विद्योतमा साहित्य सारथी सम्मान से सम्मानित
रायपुर। लेखिका और कवियत्री डॉक्टर अपराजिता शर्मा को नासिक में विद्योतमा साहित्य सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। विद्योतमा फाउंडेशन नाशिक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से आए 40 साहित्यकारों को साहित्य की विभिन्न विधाओं पर किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उनके द्वारा लिखित पुस्तक दिल की कलम से पर मिला है ।
इससे पूर्व भी डॉक्टर अपराजिता शर्मा को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, भूटान, इंडोनेशिया वियतनाम, मॉरिशस में और अनेक राष्ट्रीय मंचों पर अनेकों बार सम्मानित किया जा चुका हैं।