ChhattisgarhRegion
दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में डॉ. अभय तोमर काे बनाया गया नया सिविल सर्जन
दंतेवाड़ा। जिला अस्पताल में फंगस वाली ओटी में मोतियाबिंद के किए गये ऑपरेशन में 17 मरीजों को इन्फेक्शन हुआ था। इस नेत्रकाण्ड में अब तक अस्पताल के 7 कर्मचारियों पर गाज गिर चुकी है। नेत्रकाण्ड के दो महीने बाद प्रभारी सिविल सर्जन डॉ गंगेश काे हटाया गया, और उसकी जगह डॉ. अभय तोमर को नया सिविल सर्जन बनाया है। डॉ. अभय तोमर इसके पहले बीजापुर और सुकमा में बतौर सिविल सर्जन अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बीजापुर जिला अस्पताल और सुकमा में तोमर के कार्यकाल में एंक्वास और कायाकल्प जैसे कई पुरस्कार अर्जित किए हैं। डॉ. अभय तोमर के अनुभव का लाभ दंतेवाड़ा जिला अस्पताल काे हाेगा।