ChhattisgarhRegionSports

8वीं एलीट बॉक्सिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दपूमरे को स्वर्ण व कांस्य पदक

Share


बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने 8वीं एलीट बॉक्सिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप, नोएडा में भारतीय रेलवे की टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीते हैं। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की टीम विजेता रही ।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सना माचा, टिकट कम कामर्शियल क्लर्क, बिलासपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि पूनम पूनिया, जूनियर अकाउंट क्लर्क, मुख्यालय बिलासपुर ने प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।
इन खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे परिवार गर्व महसूस कर रहा है। यह जीत उनकी कठिन मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिणाम है। श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button