ChhattisgarhCrimePoliticsRegion

दोहरा हत्याकांड : कानून व्यवस्था बदहाल, अपराधियों की मौज, आम जनता भयभीत – कन्हैया

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने चगोराभाठा में कल रात हुए दोहरे हत्याकांड को प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाल से बदहाल स्थिति का उदाहरण बताते हुए कहा कि जब नए साल के कार्यक्रमों में होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सर्वाधिक चौकस रहता है ऐसे समय में इस हत्याकांड ने आम नागरिकों को झकझोर कर रख दिया है।
उन्होंने कहा कि रायपुर शहर पूरी तरह से अपराधियों की गिरफ्त में है। शासन प्रशासन पूरी तरह से अपराधियों के समक्ष या तो नतमस्तक है या राजनीतिक संरक्षण की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शहर में होने वाली हर अपराध की वजह नशा या नशे का अवैध कारोबार, सट्टा खिलाने में क्षेत्र के कब्जे का मामला ,गांजा बिक्री को लेकर क्षेत्र के कब्जे का मामला, जुआ खिलाने को लेकर क्षेत्र में कब्जे का मामला या अन्य आपराधिक गतिविधियों को लेकर क्षेत्र में कब्जे का मामला प्रमुख वजह के रूप में सामने आती रही है। उन्होंने कहा चंगोराभाठा में शराब , सट्टा, जुआ,गांजा के अवैध कारोबार और कल जहां हत्या हुई वहां नियमित तौर होने वाली शराबखोरी की शिकायत अनेकों बार क्षेत्र के लोगों ने और पार्षद ने भी सभी स्तरों पर की है ,उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद होते रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा कि अपराधियों पर पुलिस का भय होना चाहिए लेकिन पुलिस अगर अपराधियों की संरक्षणकर्ता बन जाए राजनीतिक संरक्षण अपराधियों के संरक्षक बनने लगे तो अपराध पर नियंत्रण होना संभव है। रायपुर शहर ही नहीं प्रदेश को बढ़ती अपराधी घटनाओं से मुक्त करने के लिए सूखा नशे ,अवैध शराब, सट्टा, जुआ, गांजा के धंधे पर तत्काल रोक लगाने सरकार कठोर से कठोर कदम उठाए अन्यथा स्थिति और बदहाल होगी। गली-गली में नाबालिक बच्चों को अवैध धंधों में लगाकर न सिर्फ उनका बालपन छीना जा रहा है बल्कि रोज नए अपराधी पैदा किया जा रहे हैं इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button