ChhattisgarhEntertainmentRegion

डोली लेके आजा के निर्माता का बड़ा फैसला, फिल्म के कमाई से बनवाएंगे अस्पताल

Share


रायपुर। पहली बार ऐसा होगा जब फिल्म के कमाई से अस्पताल खुलेगा जिसमें गरीब परिवारों का इलाज आधे दाम पर होगा। इसकी घोषणा छत्तीसगढ़ी फिल्म डोली लेके आजा के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर निर्माता व समाजसेवी महेन्द्र महेश्वर की। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।
बहुचर्चित गाना दबा बल्लू…फेम किशन सेन के गांव में फिल्म की शूटिंग की गइ है और रविवार को राजश्री म्यूजिक और महेन्द्र फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म क ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस अवसर पर निर्माता महेन्द्र महेश्वर ने घोषणा करते हुए कहा कि इस फिल्म से होने वाली इनकम से वे गरीबों के लिए अस्पताल बनवाएंगे जहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का इलाज आधे दाम पर किया जाएगा। उन्होंने किशन सेन के गांव में बोरवेल एवं पानी टंकी का निर्माण भी करवाया क्योंंकि वहां के लोगों इसकी जरुरत महसूस की जा रही थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button