Chhattisgarh
सिर पर डिब्बा फंसा कुत्ता भटकता रहा, देर रात मिली जान की सुरक्षा

जबलपुर के मुड़ीपार आवासीय कालोनी के पास तीन दिनों से एक कुत्ता सिर पर प्लास्टिक का डिब्बा फंसे इधर-उधर दौड़ता नजर आ रहा था। भूख-प्यास के कारण वह परेशान था और लोगों की मदद के बावजूद उसे पकड़ना मुश्किल हो रहा था। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम ने कई बार कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः मंगलवार देर रात कुत्ता कॉलोनी के पास आराम करते हुए मिला। टीम ने उसे पकड़कर सिर से प्लास्टिक का डिब्बा निकाल दिया, जिससे कुत्ते की जान बच गई और वह राहत की सांस ले सका।







