Madhya Pradesh

डॉग हत्या मामला बना बवाल, NGO कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ के आरोप

Share

विजयनगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में उस समय हंगामा मच गया जब एक डॉग की हत्या के मामले में पहुंचे NGO कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और तोड़फोड़ करने लगे। आरोप है कि आरोपी के घर में जाने के बजाय NGO कार्यकर्ता पास के एक निर्दोष परिवार के घर में घुस गए, जहां जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की गई। घटना के समय घर के अंदर तीन माह का मासूम बच्चा मौजूद था, जिसकी जान खतरे में पड़ गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विरोध करने पर घरवालों के साथ मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना से नाराज स्थानीय लोग देर रात विजयनगर थाने पहुंचे और NGO कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button