Chhattisgarh

चिकित्सा महाविद्यालय में डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Share

रायपुर : पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में डॉक्टर्स डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा “डॉक्टर्स डे म्युजिकल मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के डॉक्टरों ने कराओके संगीत के साथ गायन और नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया। चिकित्सा महाविद्यालय स्थित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में आयोजित हुए इस समारोह में डॉक्टरों ने एकल गायन एवं समूह गायन के माध्यम से सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देकर इस दिन को यादगार बनाया। इसके साथ ही एकल नृत्य एवं समूह नृत्य के माध्यम से अपनी नृत्य प्रतिभा का परिचय दिया। डॉक्टरों के उत्साह वर्धन के लिए सरप्राइज गिफ्ट, लक्की ड्रॉ और केक कटिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के 61 वर्ष के इतिहास में पहली बार इस तरह का संगीतमय मनोरंजक कार्यक्रम “चिकित्सकों का, चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकों के लिये” आयोजित किया गया।

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल के मार्गदर्शन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों द्वारा डॉक्टरों का सम्मान भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत एकल गायन में डॉ. अरविन्द नेरल ने (भंवरे की गुंजन), डॉ. वर्षा मुंगुटवार (अब तो है तुमसे), डॉ. विभा पात्रे (आपके प्यार में हम), डॉ. आकाश लालवानी (दिल का आलम), डॉ. संतोष सोनकर (माना हो तुम), डॉ. देवप्रिय रथ (पुकारता चला हूं मैं). डॉ. प्रभा ठाकुर (मिलती है जिंदगी में), डॉ. रोशन राठौड (किशोर कुमार मेडलि), डॉ. कुशल चक्रवर्ती (आने वाला कल), डॉ. कस्तुरी मंगरुलकर (हुजूरे आला), डॉ. आनन्द जायसवाल (ये जो मोहब्बत है), डॉ. ज्योति जायसवाल (बाँहों में चले आओ), डॉ. दुर्गेश गजेन्द्र (संवार लूं), डॉ. एस.एन. गोले (थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ है), डॉ. एस.बी.बी.एस. नेताम ने (बीते हुए लम्हों की कसक) गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समूह गायन में पैथोलॉजी विभाग के 11 चिकित्सा शिक्षकों ने “लव यु जिंदगी” थीम पर जिंदगी के सकरात्मक पहलुओं को उजागर करते गीतों की संगीतमय श्रृंखला इन्द्रधनुष के सात रंगों को अपने वेशभूषा में शामिल करते हुये आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके अलावा एनेस्थिसिया, फॉर्माकोलॉजी विभाग और आयोजन समिति के समूह गायन भी सराहे गये। डॉ. ज्योति जायसवाल एवं डॉ. आनंद जायसवाल ने बंसी बजैया… गीत पर युगल नृत्य की प्रस्तुति दी। डॉ. जया लालवानी ने मंच पर वाद्ययंत्र सिंथेसाइजर का वादन किया। मंच का संचालन एसोसिएशन की सचिव डॉ. जया लालवानी एवं डॉ. आकाश लालवानी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया एवं अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस. बी. एस. नेताम रहे। उन्होनें लक्की ड्रॉ निकालकर भाग्यशाली चिकित्सकों को उपहार प्रदान किये। इस सम्पूर्ण आयोजन की सफलता में डॉ. वर्षा मुंगुटवार, डॉ. विभा पात्रे और डॉ. आकाश लालवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button