Chhattisgarh

राजिम में डॉक्टर की कार तालाब में गिरने से मौत

Share

राजिम। किरवई गांव में बीते बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसे में जामगांव स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सहायक नेत्र अधिकारी डॉ. नितेश सिन्हा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, डॉ. सिन्हा अभनपुर ब्लॉक के केन्द्री गांव के निवासी थे और किसी कार्य से राजिम की ओर जा रहे थे। देर रात लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित दलदल भरे तालाब में जा गिरी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राजिम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक डॉ. सिन्हा की जान जा चुकी थी। घटना की खबर फैलते ही स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई और जामगांव स्वास्थ्य केंद्र के सहकर्मी व अधिकारी स्तब्ध रह गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button