ChhattisgarhCrimeUncategorized

अश्लील वीडियो वायरल होने पर डॉक्टर ने की खुदकुशी, पढ़े पूरी खबर

Share

दुर्ग । जिले के भिलाई में डॉक्टर के सुसाइड मामले में 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में पाया कि आरोपियों ने एक युवती के साथ मिलते समय डॉ. बी राठौर का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे वायरल करने की धमकी दे रहे थे।

मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। आरोपियों ने गांव में सामाजिक बैठक बुलाई और मामले को दबाने के लिए डॉक्टर से 5 लाख रुपए की मांग कर उसे बेइज्जत किया था। इसके साथ ही समय समय पर फोन करके प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे परेशान होकर डॉक्टर ने 18 मई 2025 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने 26 मई को चारामा के गांव पुरी जाकर ग्रामीणों से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपियों ने मिलकर मोबाइल से 14 मई को डॉक्टर राठौर मकान के चढ़कर डॉक्टर और लड़की के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाया था। बी. राठौर कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के पुरी गांव में संविदा आयुवेर्दिक डॉक्टर थे। सुसाइड नोट लिखा था जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button