Chhattisgarh

क्या इस सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को दवाई दुकानों से मिलता है कमीशन, हर तीसरे मरीज से मंगवाते है बाहर से दवाई

Share

कवर्धा। लोहारा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी चल रही है। सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आ रहे अधिकतर मरीजों को बाहर के दुकान से महंगे दवाई लेना पड़ रहा है।

जी हां लोहारा के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन यहां दवाई शायद पर्याप्त नहीं है या तो डॉक्टरों को बाहर के दवाई दुकानों से कमीशन मिलता है, इसके कारण ही अधिकतर मरीजों से एक-दो दवाई बाहर के दवाई दुकान से खरीदना पड़ता है। इससे मरीजों को अधिक खर्च उठाना पड़ता है। लोहारा स्वास्थय विभाग में डॉक्टरों के कारण मरीजों को शासन की योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। जबकि शासन द्वारा मरीजों को निशुल्क दवाई अस्पताल में ही वितरण किया जाता है, जो दवाई अस्पताल में नहीं है एस दवाई सरकारी डॉक्टरों को लिखा भी नहीं जाना है लेकिन लोहारा के सरकारी डॉक्टर बाहर से दवाई लिख रहे है।

अलग से पर्ची में लिखते है दवाई
लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में रशीद से इलाज किया जाता है इस रशीद में अस्पताल में मिलने वाले दवाई को लिखा जाता है जबकि बाहर दुकान से लेने वाले दवाई को डॉक्टर अलग छोटे पर्ची पर लिखा जाता है, ताकि दुकानदार समझ सके कि इस दवाई को किस डॉक्टर ने लिखा है। इस प्रकार लोहारा में दवाई दुकानों की कमाई कराने बड़ा खेल चल रहा है।

मरीज होते है परेशान
मरीज शासकीय अस्पताल इस लिए आते है कि उनका अच्छा इलाज निशुल्क हो जाएगा, यह सोचकर इलाज करवाते है, लेकिन लोहारा के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर हर दूसरे तीसरे मरीज को बाहर का दवाई लिख रहे है, इससे मरीजों को बाहर का दवाई अधिक दामों में लेना पड़ रहा है। इससे मरीज परेशान हो रहे है।

डॉक्टरों का कमीशन का खेल
लोहारा के शासकीय अस्पताल में मरीजों को लूटा जा रहा है, यहां दवाई के नाम पर लूट मचा है, मरीजों को पर्ची में दवाई लिखकर निजी दुकानों में दवाई लेने भेजा जाता है, वहीं जिस पर्ची में डॉक्टर दवाई लिखते है उस पर्ची में डॉक्टर अपना अपना पहचान में डाल रहे है। इससे ऐसा लगता है यहां सब कमीशन का खेल है दुकानों से सेटिंग कर दवाई लिखा जा रहा है, इसकी जांच कर कार्रवाई किया जाना चाहिए, इससे पहले भी ऐसी शिकायत हो चुकी है।

वर्सन – डॉक्टरों के बाहर के दुकान से दवाई लेने पर्ची लिखी जाती है ऐसी शिकायत मिली थी, अब मना कर इसे बंद कर दिया गया है।
डॉक्टर संजय खरसन, बीएमओ लोहारा स्वास्थ्य केंद्र

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button