Chhattisgarh

बिलासपुर में दीपावली रंगोली वर्कशॉप, बच्चों और युवाओं ने लिया भाग

Share

बिलासपुर। दीपावली के अवसर पर शहर में रंगों की खुशबू और परंपरा की झलक बिखेरने के लिए लेडीज सर्कल संस्था ने तीन दिवसीय रंगोली वर्कशॉप का आयोजन किया। इस आयोजन में बच्चों से लेकर युवाओं तक ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। महाराष्ट्र के नासिक से आए प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को रंगोली बनाने की बारीकियां सिखाईं और पारंपरिक कला को आधुनिक अंदाज़ में प्रस्तुत करने के गुर बताए। संस्था की अध्यक्ष स्वाति सुल्तानिया ने बताया कि लेडीज सर्कल महिलाओं को सशक्त बनाने, बच्चों की शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। इस बार संस्था ने वर्कशॉप से प्राप्त फंड का उपयोग आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित करने के लिए करने का संकल्प लिया है, ताकि जरूरतमंद बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। वर्कशॉप में बच्चों के लिए बेसिक कोर्स और वयस्कों के लिए बेसिक व एडवांस कोर्स रखे गए थे। खास बात यह रही कि संस्था ने दो प्रतिभाशाली छात्राओं को स्पॉन्सर कर निशुल्क प्रशिक्षण का अवसर भी प्रदान किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button