ChhattisgarhCrime

अवैध कबाड़ियों पर कार्रवाई करने जिला युवक कांग्रेस और बिरगांव मंडल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Share

रायपुर। रायपुर जिला युवा कांग्रेस व बिरगांव मंडल ने संयुक्त रूप से अवैध कबाड़ का धंधा करने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने रायपुर शहर उप पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। जिला युवक कांग्रेस रायपुर के अध्यक्ष विनोद कश्यप (भक्कू) ने कहा यदि 3 दिन के भीतर कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र जनांदोलन करने बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण विधिक एवं प्रशासनिक जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर होगी। उन्होंने कहा कि रायपुर क्षेत्र अंतर्गत उरला, बीरगांव, सरोरा सहित विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से बड़े पैमाने पर कबाड़ खाने संचालित किए जा रहे हैं। इन कबाड़ियों के द्वारा ट्रक कटिंग एवं चोरी के सामान की खरीद फरोख्त की जाती है । इसके कारण अवैध गतिविधियों और क्षेत्र में चोरी एवं संगठित अपराधों में वृद्धि हुई है। इससे आम नागरिकों के जीवन एवं संपत्ति के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। इससे स्थानीय लोगों में भय एवं असुरक्षा का वातावरण व्याप्त है। जो कि लोकशांति एवं विधि-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।
इसके पहले भी इस सम्बन्ध में अनेक बार आवेदन दे चुके हैं। परन्तु पुलिस प्रशासन ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है । इसके चलते इनके हौसले बुलंद है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ज्वाला गोस्वामी मंडल अध्यक्ष बिरगांव, वैभव पांडेय, रोशन यादव ,फरदीन खोखर, जानु भार्गव, भटकेश्वर वैष्णव, जीत निर्मलकर, श्रेयांश शुक्ला, मुनेश गौतम सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button