जिला स्तरीय केन्द्रीकृत परीक्षा समिति हुई गठित, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कितने निजी स्कूल सम्मिलित होंगे अस्पष्ट

जगदलपुर। बस्तर जिले में 5वीं व 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा 17 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगी। आरटीई लागू होने के 14 वर्ष बाद प्रदेश में होने जा रही 5वीं व 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा में सम्मिलित होने निजी स्कूलों से सहमति-सहमति लेने के बीच परीक्षा की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी बीआर. बघेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय केन्द्रीकृत परीक्षा समिति गठित की गई है। .
निजी स्कूलों को परीक्षा से मुक्त किए जाने के हाईकोर्ट के निर्देश के चलते परीक्षा की तैयारियों में बाधा आ गई है। बवजूद इसके छग शासन के स्कूल शिक्षा सचिव ने केन्द्रीकृत परीक्षा को लेकर सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है। इसमें परीक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। प्रश्न पत्रों का वितरण जिला मुख्यालय के समन्वय कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा नकल रोकने के लिए उडऩदस्ते गठित किए जाएंगे। इतना ही नहीं मूल्यांकन केन्द्रों के बाहर भी पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे।
परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी, गोपनीय सामग्रियां संबंधित क्षेत्र के थानों में रखी जाएगी। प्रश्न पत्र का वितरण प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को न किया जाकर चयनित परीक्षा नियंत्रण संकुल केन्द्रों को किया जाएगा। संकुल प्राचार्य अथवा अधिकृत शिक्षक धाने से प्रश्न पत्र निकालने का दिनांक, समय आदि टीप अभिरक्षा पंजी में आवश्यक रूप से अंकित करेंगे। इतना ही नहीं थाने से प्रश्न पत्र संकुल प्राचार्य अथवा अधिकृत शिक्षक ही निकाल पाएंगे। किसी और को अनुमति नहीं होगी। 10वीं-12वीं बोर्ड की तरह की परीक्षा में नकल रोकने के लिए उडऩदस्ते गठित किए जाएंगे। वहीं उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा। हाईकोर्ट के निर्देश के परिपालन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के बाद सभी ब्लॉकों में निजी स्कूलों से केन्द्रीकृत परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु सहमति असहमति ली जा रही है। कितने निजी स्कूल परीक्षा में सम्मिलित होंगे, यह स्पष्ट नही हो पाया है। कई बड़े निजी स्कूलों ने परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने का आवेदन दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले ज्यादातर छोटे निजी स्कूल हैं।
