प्रभारी जिला आकेक्षण को सेवानिवृत्ति होने पर जिला पंचायत अपरिवर द्वारा की गई विदाई
कवर्धा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जिला पंचायत कबीरधाम में पदस्थ प्रभारी जिला आकेक्षण एवं सहायक आंतरिक लेखा प्रशिक्षण एवं करारोपण अधिकारी मधुसूदन सोनी को सेवानिवृत होने पर जिला पंचायत परिवार की ओर से विदाई दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप कुमार अग्रवाल ने शाल एवं श्रीफल देकर मधुसूदन सोनी को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए सीईओ जिला पंचायत में कहा कि मधुसूदन सोनी द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। शासन के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में इनके द्वारा बेहतर कार्य करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उप संचालक पंचायत राज तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि मधुसूदन सोनी का शासकीय कार्यकाल 37 वर्षों से अधिक का रहा है तथा इस दौरान इन्होंने अपने सभी कर्तव्यों का निर्वाहन निष्ठा पूर्वक किया। इन्होंने 1987 में बस्तर के बस्तरनार से शासकीय सेवा का सफर शुरू करते हुए जिला कबीरधाम तक पूरा किया।
मधुसूदन सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने अनुभव साझा किए। साथ ही इन्होंने अपने सभी सहकर्मियों को संदेश दिया कि अपने शासकीय कर्तव्यों का निर्वहन इसी तरह करते रहे और कबीरधाम जिले को सभी योजनाओं में प्रदेश में प्रथम स्थान में बनाये रखे। सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला पंचायत के लेखाधिकारी सहायक परियोजना अधिकारी पीयूष ठाकुर शिव साहू विनीत दास श्री बृजेश दुबे सहित जिले के अन्य आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। सम्मान समारोह में जिला पंचायत कबीरधाम अंतर्गत कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनपद पंचायतो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।