ChhattisgarhCrimeRegion

शराबी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

Share


कांकेर। जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक के पलाचूर प्राथमिक शाला में पदस्थ शराबी शिक्षक रामकुमार कोमरे को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। दरअसल स्कूल में शराब के नशे में सोते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार रोजना इसी तरह शराब के नशे में शिक्षक रामकुमार कोमरे स्कूल पहुंचता था, इससे बच्चे एवं पालक परेशान थे। नशे में धुत शिक्षक रामकुमार कोमरे ने छेर-छेरा में बच्चों द्वारा इकठ्ठा किए धान को बेचकर उसी पैसों से शराब पिया था। इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने वायरल वीडियो देखने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया थे, जांच रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने शराबी शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button