जिला व सत्र न्यायाधीश ने खस्ताहाल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की स्थिति का लिया संज्ञान

कोंडागांव। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी ने 29 सितम्बर .2025 को दैनिक समाचार पत्रों में हिचकोले खाते सडकों के बारे में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए बस्तर का स्वागत द्वार कहे जाने वाले केशकाल घाटी में लिमदरहा खालेमुरवेण्ड मिड-वे केशकाल राष्ट्रीय राजमार्ग-30 की चिन्ताजनक जर्जर पुल एवं खराब सड़क के मरम्मत, रखरखाव एवं निर्माण आदि के संबंध में बुट एग्रीमेंट तथा निर्माण रखरखाव मरम्मत के लिए उत्तरदायी एवं एग्रीमेंट की प्रभावी अवधि के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संबंध में स्थानीय प्रशासन से पूर्ण विस्तृत जानकारी प्राप्त कर वर्तमान चिन्ताजनक स्थिति के संबंध में कोण्डागांव जिले के केशकाल सीमा क्षेत्र के प्रारंभ से लिमदरहा खालेमुरवेण्ड मिड-वे केशकाल राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के मुख्य सडक जिसमें वाहनों व आमजनता के जीवन का लगातार संकट बना हुआ है एवं परिवहन में जाम की स्थिति उत्पन्न होने के विषय में अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति एवं कनिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश केशकाल जिला- कोण्डागांव (छ०ग०) को दो दिनों में विस्तृत जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव में प्रस्तुत करने हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव को निर्देशित किया गया है।
