ChhattisgarhRegion
छेरछेरा पर लेखन सामग्री का वितरण
रायपुर। दान का महत्व बताने वाले छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण त्यौहार “छेरछेरा” पर राजेंद्र ओझा एवं कि अंश ओझा साल्वे ने बच्चों को लेखन सामग्री यथा पेन, पैंसिल, रबर, शार्पनर आदि का विवरण किया जिसे पाकर बच्चे भी अति प्रसन्न हुए।
नारायणी साहित्यिक संस्थान की अध्यक्ष डॉ. मृणालिका ओझा ने एक संदेश में बताया कि त्योहारों के अवसर पर बच्चों को ऐसी सामग्री वितरित की जानी चाहिए जो उनके काम आए। इसी उद्देश्य से छेरछेरा के अवसर पर चावल आदि न देकर लेखन सामग्री दी गई जो लिखने आदि के लिए उनके लिए उपयोगी होगी।