ChhattisgarhCrimeRegion
पति के अवैध संबंध से व्यथित पत्नि ने प्रेमिका के खेत में बच्चे के साथ किया आत्महत्या

कांकेर। जिले के कोड़ेक़ुरसे थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम उइकेटोला से दुखद खबर सामने आई है, जहां पति के अवैध संबंध से व्यथित होकर पत्नि ने दो वर्ष के बच्चे के साथ जहर खा कर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गूकोंदल निवासी महिला जयंती अपने पति गणेश कुंजाम के अवैध संबंधों से परेशान थी, इसके चलते पत्नी आत्महत्या करने दुर्गूकोंदल से लगभग 30 किमी दूर पति की प्रेमिका के खेत पहुंची, जहां उन्होंने अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ जहर खा ली। इस घटना में दोनों की मौत हो गई है। कांकेर एएसपी संदीप पटेल ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और बच्चे को दुर्गूकोंदल स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। विदित हाे कि बच्चे को दंपती ने गोद लिया था, कोडेकुर्से पुलिस मामले की जांच कर रही है।
