ChhattisgarhCrime

ढाबे में खाने के बाद पैसा मांगने पर विवाद, तीन की हत्या

Share

धमतरी। तीन युवकों की हत्या करने वाले मामले में 2 नाबालिग समेत 8 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपियों ने पुलिस वाहन में बैठकर पोज देते हुए फोटो खिंचवाई। पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल खंजर बरामद कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

गौरतलब है कि धमतरी के भोयना के मथुराडीह मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबा पर खाना खाने के बाद पैसे मांगे जाने पर आरोपी आक्रोश में आ गए। उन्होंने ढाबे की कुर्सियों को तोड़ना फोड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान रायपुर के कुछ युवा वहां खाना खाने पहुंचे। उनके गाड़ी से उतरते ही आरोपियों ने उनसे विवाद शुरू कर दिया। आरोपियों में से एक ने युवाओं से बीड़ी मांगी। इसी बात पर उनके साथ कुछ विवाद हो गया। उसके बाद चाकू से युवाओं पर हमला कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। पुलिस ने एक-दो आरोपियों को तत्काल हिरासत में ले लिया। शेष आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए थे। पुलिस ने सुबह तक सभी आरोपियों को पकड़ने में सफल हो गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button