Chhattisgarh

स्काउट्स एंड गाइड्स में अध्यक्ष नियुक्ति पर विवाद, बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे कोर्ट

Share

राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ में अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि परिषद में वैधानिक प्रक्रिया की अनदेखी की गई है। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वैधानिक अध्यक्ष होते हुए भी उन्हें हटाए बिना नए अध्यक्ष की घोषणा नियमों के खिलाफ है, इसी कारण उन्होंने न्यायालय का रुख किया है। दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने केमिकल फर्टिलाइजर, जेपीसी और एस्टिमेट कमेटी की बैठकों में हिस्सा लेने की जानकारी दी। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी स्थिति पर किसी को दुखी या खुश होने की जरूरत नहीं है, वे अपनी स्थिति खुद तय करना जानते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button