Madhya Pradesh

बैरागढ़ में हेलमेट चेकिंग पर पुलिस और चालकों में विवाद

Share

भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की रूटीन वाहन चेकिंग एक बड़े विवाद का कारण बन गई। हेलमेट न पहनने पर चालान काटने को लेकर पुलिस और दोपहिया वाहन चालकों के बीच तीखी बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बैरागढ़ थाना पुलिस की टीम ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया था और कई चालकों को बिना हेलमेट पाए जाने पर चालान काटा। कुछ चालकों ने ऑनलाइन चालान काटने की जिद पर जोर दिया और बहस बढ़ गई, खासकर तब जब पुलिस ने एक चालक पर शराब पीकर वाहन चलाने का संदेह जताया। चालक ने चुनौती देते हुए कहा कि “मशीन से चेक करो, अगर शराब निकली तो जो सजा देनी हो दे दो।” वीडियो में चालक पुलिसकर्मियों से घिरे हुए और जोर-जोर से अपनी बात रखते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि आसपास के लोग घटना को रिकॉर्ड कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि यह अभियान ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए था, लेकिन कुछ चालकों के रवैये से स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button