सांसद कश्यप की अध्यक्षता में 23 जनवरी को होगी दिशा समिति की बैठक

जगदलपुर। बस्तर जिले में विकास कार्यों की गति और केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के उद्देश्य से आगामी 23 जनवरी को सांसद महेश कश्यप की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक रखी गई है।
बैठक में 76 केंद्रीय योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, नरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट भी पटल पर रखी जाएगी।
बैठक में बुनियादी ढांचे (सड़क, पानी, बिजली) पर चर्चा होगी, साथ ही सामाजिक सुरक्षा और मानवीय पहलू भी केंद्र में रहेंगे। सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील, पोषण अभियान, उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत जैसे स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े मुद्दों और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी योजनाओं की भी समीक्षा होगी।







