Madhya Pradesh

प्रतिमाओं में भेदभाव अटल जी की सुरक्षा, इंदिरा गांधी की उपेक्षा

Share

डोंगरगढ़ शहर में दो अलग-अलग तस्वीरें प्रशासनिक संवेदनशीलता और राजनीतिक प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े कर रही हैं। एक ओर भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा है, जिसे रोशनी, सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बीच सजाया गया और कार्यक्रम के लिए पूरा प्रशासन सक्रिय रहा। वहीं दूसरी ओर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा महीनों से खंडित अवस्था में खड़ी है, जिसे शरारती तत्वों द्वारा कई बार क्षतिग्रस्त किया गया, लेकिन प्रशासन और राजनीतिक संगठन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें की, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस नियमित गश्त कर रही है, जबकि नगर पालिका ने मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया है। यह मामला सिर्फ प्रतिमा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सवाल बन गया है कि क्या राष्ट्रीय नेताओं का सम्मान राजनीतिक सुविधा के आधार पर तय किया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button