Uncategorized

महाराष्ट्र के कई जिलों में आफत की बारिश

Share

महाराष्ट्र। प्रदेश के कई जिले इन दिनों आसमानी संकट झेल रहे हैं। गढ़चिरौली, पुणे, ठाणे, बीड समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. लोनावला में कुछ घंटों हुई रिकॉर्ड बारिश ने शहर में सैलाब ला दिया, उसके बाद वहां 30 सैलानी फंस गए. इन पर्यटकों को बचाने के लिए बाकायदा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. ऐसे ही कई शहरों में सैलाब का कब्जा दिख रहा है. इसके अलावा आम जनजीवन भी बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के बीच पालघर जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. भारी बारिश के कारण पुणे ग्रामीण के अधरवाड़ी गांव में चट्टानें खिसकने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है और एक अन्य शख्य घायल है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button