ChhattisgarhRegion
चंद्रशेखर नगर में आइसक्रीम दुकान में मिला गन्दगी, लगा 3000 जुर्माना

रायपुर। जोन क्रमांक 5 ने प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कमिश्नर श्री खीरसागर नायक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री सन्दीप वर्मा के नेतृत्व और स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू, प्रेम मानिकपुरी की उपस्थिति में चंद्रशेखर नगर में बाबी आइसक्रीम दुकान में गन्दगी मिलने पर 3000 रूपये का जुर्माना वसूलते हुए भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दिया।
