निवेशकों को करोड़ों का चूना लगाने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार, 9 साल से था फरार

बालोद। प्रदेश में करोड़ों की ठगी कर 9 साल से फरार चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर आरोपी काली प्रसाद मिश्रा पिता दुर्गा प्रसाद मिश्रा 39, स्थायी पता: मकान नंबर 11, आर्य भूमि हाउसिंग सोसायटी, नियर सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल, पटिया थाना चंद्रशेखरपुर, जिला खोरदा, भुनेश्वर (उड़ीसा), वर्तमान पता: डिवाइन कलिंगा, 6वीं मंजिल, फ्लैट नंबर 602, थाना भरतपुर, जिला खोरदा, भुनेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री में छोटे-छोटे किरदार निभाकर गुजारा कर रहा था।आरोपी ने अपनी माइक्रोलिजिंग एंड फंडिंग लिमिटेड और माइक्रोफाइनेंस कंपनी में अधिक ब्याज का लालच देकर करोड़ों की ठगी कर भाग निकला था। बालोद थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी डायरेक्टर काली प्रसाद मिश्रा को ओडिशा के भुनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को पकड़ने विशेष तीम बनाई गई थी। आरोपी की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए तकनीकी डेटा और मुखबिरों की मदद ली। कई दिनों तक भुनेश्वर में कैंप कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ा। इस सम्बन्ध में बालोद थाने में वर्ष 2016 में अपराध क्रमांक 609/2016 धारा 420, 34, 467, 468, 471, 406 भादवि तथा ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम और छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी
