ChhattisgarhCrimeRegion

टैक्सजीवन सर्विस कंपनी का डायरेक्टर ठगी के मामले में पहुंचा जेल

Share


रायपुर। लक्ष्मी नगर पचपेढी नाका निवासी राकेश सिन्हा 22 महीने पहले 7 जनवरी 23 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि टैक्सजीवन सर्विस कंपनी लिमिटेड के अधिकृत आरोपी कन्हैया लाल चड्डा, सारिका वर्मा व जय कुमार नारा के द्वारा षडयंत्र करके जीएसटी, सेल्स टैक्स, इन्कम टैक्स, पैन कार्ड व अन्य टैक्स से जुडे काम का महाराष्ट्र स्टेट की फ्रेंचाईजी दिलाने और महाराष्ट्र स्टेट की फ्रेंचाईजी लेने पर फिक्स मंथली प्राफिट 150000 रूपये अथवा 18 लाख रूपये सालाना मिलने की बात कहकर राकेश से रकम 4800000 रूपए लिये थे। दोनों कंपनी के डायरेक्टर हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और आरोपी जय कुमार नारा (47) को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। शेष दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button