Chhattisgarh
बिलासपुर में पुलिस बल की 526 पदों पर सीधी भर्ती
बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली और जांजगीर-चांपा जिलों में पुलिस बल के 526 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है, जिसमें आरक्षक चालक और आरक्षक ट्रेडमैन शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत 17 से 19 नवंबर तक ट्रेड टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जो बिलासपुर संभागीय मुख्यालय के पुलिस परेड मैदान में होगा। इस भर्ती में पहले आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण और लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता का आश्वासन दिया है और अभ्यर्थियों को किसी भी झांसे में न आने की चेतावनी दी है। वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित इस सीधी भर्ती में बिलासपुर जिले में कुल 140 रिक्त पदों पर आरक्षक चालक, आरक्षक कुक, आरक्षक नई ट्रेड और आरक्षक टेलर ट्रेड के अभ्यर्थियों को बुलाया गया।






