दीपका प्रबंधन खदान विस्तार के लिए गुंडागर्दी पर उतारू, ग्रामीणों का आरोप

हरदीबाजार । दीपका प्रबंधन खदान विस्तार और जबरन सर्वे को लेकर कंपनी बाउंसरों और गुंडों के जरिए गांव में आतंक फैला रही है। ताकि कोई विरोध न कर सके। इनको प्रशासन का सरंक्षण मिला हुआ है। ग्राम पंचायत हरदीबाजार के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने यह आरोप दीपका प्रबंधन पर लगाया है। गांव के सरपंच व अन्य लोगो का कहना है कि दीपका प्रबंधन मकान और संपत्तियों के जबरन सर्वे के लिए दबाव डाल हैं। ग्रामीणों के अनुसार, कंपनी खदान विस्तार के लिए किसी भी स्तर तक उतर आने पर प्रबंधन अमादा है और अधिनायकवादी रवैया अपना रही है।
गौरतलब है कि ग्रामीणों के अनुसार 11 सितंबर की रात 9 बजे 30–40 लोग शराब के नशे में धुत्त होकर गांव पहुंचे और गाय के गले में पट्टा बांधने के बहाने गुंडागर्दी की। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने आज 12 सितंबर को तहसील हरदीबाजार में होने वाली भू-विस्थापितों की बैठक को विफल करने और विरोध करने वालों को डराने की साजिश रच रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बाउंसरों को गांव में मनमानी की छूट मिली हुई है इस सम्बन्ध में एसईसीएल दीपका प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है। गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण डर के साए में जीने रहे हैं। ग्रामीणों ने दीपका प्रबंधन की भूमिका की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाए और गांव में फैलाई जा रही गुंडागर्दी पर तत्काल रोक लगाई जाए।
