डिजिटल ठगी का खुलासा बैंक अकाउंट किराए पर देने वाला गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर के एरोड्रम इलाके में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर हुई करीब 29 लाख 70 हजार रुपये की ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस केस में ग्वालियर से आकाश राजावत नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने अपना बैंक अकाउंट ठगों को किराए पर दे रखा था। पूछताछ में आकाश ने कबूल किया कि उसने अपना बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड ग्वालियर के ही एक व्यक्ति को किराए पर दिया था। जांच में सामने आया कि जैसे ही ठगी की रकम उसके खाते में आई, ग्वालियर के ही एक बदमाश ने एटीएम के जरिए पूरी रकम निकाल ली। इसके अलावा पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि ठगी का कुछ पैसा अन्य राज्यों के एक अन्य बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे ठगी नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पीड़ित वृद्धा की रकम वापस दिलाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।







