रायपुर में पीएम मोदी से शुरू होगा डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन

रायपुर में पीएम मोदी से शुरू होगा डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर की शाम लगभग 7.30 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे और 28–29 नवंबर की दो रातें नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में रुकेंगे, जिसके बाद 30 नवंबर को लगभग शाम 5.30 बजे दिल्ली लौटेंगे। वे नवा रायपुर के आईआईएम परिसर में आयोजित होने वाले 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और दो दिनों तक आंतरिक सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय गृह राज्यमंत्रियों सहित करीब 300 विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे, जिनमें सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक और अर्धसैनिक बलों के लगभग 20 महानिदेशक एवं अतिरिक्त महानिदेशक मौजूद रहेंगे। इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ शासन और प्रशासन पिछले तीन महीनों से गहन तैयारियों में जुटा है। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में कुछ और गतिविधियाँ भी जोड़ी जा सकती हैं, जिनमें भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में संभावित आगमन भी शामिल है, हालांकि इसे पीएमओ की अंतिम मंजूरी अभी प्राप्त नहीं हुई है। नया रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले अधिकारियों के आवास की व्यवस्था की जा रही है, जबकि नक्सल-विरोधी अभियान की संवेदनशील पृष्ठभूमि में आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन में नक्सलवाद सहित कई अहम सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है।







