Chhattisgarh

भारी हंगामे के बाद देवेंद्र यादव गिरफ्तार, बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई कार्रवाई

Share

रायपुर : बलौदाबाजर पुलिस ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को अंततः गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे सुबह के वक्त ही बलौदाबाजार से पुलिस भिलाई स्थित देवेंद्र यादव के आवास पर पहुंची हुई थी। घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इस दौरान पुलिस और विधायक के समर्थकों के बीच जमकर बहस भी हुई। सुबह से दोपहर तक पुलिस देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने का प्रयास करती रही। लेकिन काफी कसमकस के बाद शाम के वक्त अंततः पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पुलिस जब देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर घर के बाहर आई, तब भी उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। आपको बता दे कि बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय में आगजनी की घटना के मामले में पुलिस दूसरी बार भिलाई पहुंची थी। फिलहाल पुलिस की टीम विधायक देवेंद्र यादव को लेकर बलौदाबाजार के लिए रवाना हो गई है। बलौदाबाजार पुलिस द्वारा इससे पहले भी चार बार देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया गया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button