Chhattisgarh
आईआईटी रायपुर का विकास: बजट में बड़ी मंजूरी

रायपुर में आयोजित “मेक इन सिलिकॉन” नेशनल सिंपोजियम के दौरान भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रायपुर के विस्तार की घोषणा की गई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से ट्रिपल आईटी रायपुर के विस्तार के लिए 50 से 100 करोड़ रुपए की जरूरत को बजट में शामिल करने की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री ने मंच से ही स्वीकार कर लिया। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान में स्टाफ की आवश्यकताओं को पूरा करने में सरकार पूरी मदद करेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और मंत्री टंक राम वर्मा उपस्थित थे। यह कदम छत्तीसगढ़ में उच्च तकनीकी शिक्षा और इंडिजीनियस सेमीकंडक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।







