लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज

00 पारिवारिक विवाद सुलझाने गठित होगा काउन्सलिंग सेंटर
00 महिला देवांगन समाज की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में लिए गए कई निर्णय लिए गए
00 सभी जि़लों में देवांगन समाज का भवन बनेगा- डॉ. ओमप्रकाश देवांगन
रायपुर। प्रदेश महिला देवांगन समाज ने प्रदेश भर में समाज की लड़कियों को आत्मरक्षा हेतु सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है। साथ ही पारिवारिक विवादों को सुलझाने हेतु समाज का अपना काउन्सलिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा । इस अवसर पर प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने सभी जि़लों में समाज का भवन बनाने का ऐलान किया।
प्रदेश महिला देवांगन समाज की पहली कार्यकारिणी बैठक रविवार को गुढियारी में सम्पन्न हुआ। बैठक में प्रदेश भर की महिलाएँ उपस्थित हुई। बैठक में चरणबद्ध तरी$के से हर महीने कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। इसकी शुरुआत समाज की बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए सेल्$फ डि$फेन्स की ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया गया।इसकी शुरुआत रायपुर से किया जाएगा। ट्रेनिंग के क्रियान्वयन की जि़म्मेदारी पूर्व पार्षद श्रीमती कामिनी देवांगन को दी गयी है। सभी जि़लों के पदाधिकारियों ने अपने- अपने जिलों में इसे शुरू करने पर सहमति व्यक्त की।
प्रदेश महिला देवांगन समाज के अध्यक्ष श्रीमती रेणु देवांगन ने बताया कि आज पारिवारिक विवाद एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। उनको समय पर सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता, जिससे पूरा परिवार बिखर जाता है। इसलिए पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए समाज का अपना काउन्सलिंग सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसमें समाज की महिला वकीलों की टीम गठित की जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने कहा कि सभी जि़लों में समाज का अपना भवन हो, इसका प्रयास किया जा रहा है। कई जि़लों में ज़मीन है लेकिन आर्थिक अभाव में भवन नहीं बन पाया है। ऐसे जि़लों में भवन बनाया जाएगा और जहां ज़मीन नहीं है वहाँ ज़मीन उपलब्ध कराया जाएगा।
डॉक्टर देवांगन ने कहा कि प्रदेशभर में बुनकर समिति की करोड़ों की ज़मीनो पर अनैतिक रूप से $कब्ज़ा है उसे समाज को वापस दिलाने का प्रयास भी किया जा रहा है । ताकि बुनकर परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। बैठक में प्रचार- प्रसार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दानसिंह देवांगन ने संगठन के विस्तार हेतु कार्यक्रम के महत्व पर अपना विज़न प्रस्तुत हुए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया । बैठक को प्रदेश युवा देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी देवांगन, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर वेदप्रकाश देवांगन, प्रदेश के सलाहकार श्री नरेंद्र देवांगन एवं रायपुर राज के अध्यक्ष श्री चोवाराम देवांगन ने भी संबोधित किया।
बैठक में प्रदेश महासचिव श्रद्धांजली देवांगन, ,चंद्रकला देवांगन, जागेश्वरी देवांगन, अन्नपूर्णा देवांगन नयापारा राजिम, पार्वती देवांगन, विमला देवांगन, प्रीति देवांगन धमतरी, कुंती देवांगन,अन्नपूर्णा देवांगन, पिंकी देवांगन, उर्मिला देवांगन ,पुष्प लता देवांगन, संध्या देवांगन, प्रमिला देवांगन,विनीता देवांगन,यशवंती देवांगन , उर्मिला देवांगन चंगोराभाठा, लता देवांगन ,सुमन देवांगन, नीलम राज देवांगन, उत्तम देवांगन, दयालु देवांगन आदि उपस्थित थे।
