Madhya Pradesh

सटई मंडी में नायब तहसीलदार ने महिला किसानों से की मारपीट

Share

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की सटई मंडी में उस समय हड़कंप मच गया जब महिला किसानों के साथ नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई द्वारा कथित तौर पर मारपीट की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंडी में यूरिया खाद लेने के लिए लंबी कतार लगी थी, इसी दौरान नायब तहसीलदार किसानों से किसी बात को लेकर कहासुनी में उलझ गईं। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और नायब तहसीलदार ने कई महिला किसानों को थप्पड़ मारे तथा उनके बाल खींचे। घटना के तुरंत बाद सैकड़ों किसान मंडी में इकट्ठा हो गए और भारी आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने पर SDM और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में अनियमितता हो रही थी और शिकायत करने पर नायब तहसीलदार भड़क गईं। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button