ChhattisgarhMiscellaneous

मधुमक्खियों के हमले से डिप्टी रेंजर घायल अस्पताल में चल रहा उपचार

Share

कांकेर। भानुप्रतापपुर क्षेत्र में लगातार मधुमक्खियां के हमले से कई लोग घायल हो रहे हैं । मंगलवार को भी मधुमक्खी के हमले से एक डिप्टी रेंजर गणेशराम साहू (55) गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर गणेशराम साहू पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर कार्यालय में जा रहे थे इसी दौरान वन मंडल के मुख्य गेट के पास मधुमक्खी के छते से अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे श्री साहू को लगभग 100 से अधिक मधुमक्खियों ने काट दिया और गंभीर रूप से घायल हो गए लगातार मधुमक्खी हमला करने के बाद तुरंत साहू अपने कार्यालय की ओर दौड़े, कार्यालय के खिड़की आदि को बन्द किया गया। डिप्टी रेंजर ऊपर से पानी का फौआरा डाला गया तब मधुमक्खी होने छोड़ा उसे गंभीर रूप से घायल साहू को पास के धीरज गुप्ता ने अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल में उपचार चल रहा है बता दें।
इसके पहले चुनाव प्रशिक्षण में शामिल कर्मचारियों पर सेंट जोसेफ स्कूल में हमला कर दिया गया था, इसमें 20 लोग घायल हो गए थे। 1 माह पहले सलिहापारा में 12 लोगों को काट दिया था।

डॉ आकांक्षा दरियो ने बताया मधुमक्खी काटने से घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है, बड़ी संख्या में काटे है, कांटे निकल लिए है, फिलहाल ऑब्जर्व में रखा गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button